जनप्रतिनिधियों के अधिकार के हनन के खिलाफ 21 को जिला पंचायत का तालाबंदी- अंजू बघेल
संजय महिलांग नवागढ़ बेमेतरा
बेमेतरा जिला पंचायत के सभापति व भाजयुमों के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख अंजू बघेल ने बेमेतरा जिला पंचायत तालाबंदी कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के आम जनता जनार्दन,भाजपा के वरिष्ठ नेतागण,जनप्रतिनिधिगण,युवागण,माताएं-बहनें सभी से शामिल होने के लिए अपील किया है उन्होंने कहां की केंद्र सरकार से जिला पंचायत सदस्यों को क्षेत्र के विकास के लिए 15 वें वित्त की विकास राशि दिया जाता है जिसे जिले के मंत्री,संसदीय सचिव व विधायक के दबाव के कारण जिला प्रशासन के द्वारा रोका जाना जनप्रतिनिधियों के अधिकार का हनन है बेमेतरा जिले के तीनों विधायकों के दबाव में जिला के सभी 14 सदस्यों के विकास राशि को कलेक्टर व जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा 2 सालों से रोका गया है। जिससे जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराने में असक्षम है। वहीं जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता साहू को छ: माह से गाड़ी उपलब्ध न करना अपने आप में मातृशक्ति व पूरा जिला पंचायत का अपमान है। वहीं एक गरीब महिला के अध्यक्ष बन जाने पर उनके अधिकारों का हनन कर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है,सरपंचो को सरपंच मद के पैसे को गौठान बनाने हेतु दबाव बनाया जा रहा यह दुःखद है दुर्भाग्यपूर्ण है इन तमाम मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले व जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के नेतृत्व में जिला पंचायत कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधिगण,जनता जनार्दन इन तानाशाही लोगों के खिलाफ तालाबंदी कार्यक्रम में शामिल होकर अपना आवाज बुलंद करें