Home Trending Now Lock Upp Viral Dance : पूनम पांडे और पायल रोहतगी का Hot...

Lock Upp Viral Dance : पूनम पांडे और पायल रोहतगी का Hot डांस, कंट्रोवर्सियल शो लॉकअप में बिखेरें हुस्न के जलवे

0

Hot dance of Poonam Pandey and Payal Rohatgi, spread beauty in the controversial show lockup

डेस्क। कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘लॉक अप’ सुर्खियों में आया हुआ है। हर हफ्ते जेलर बनकर करण कुंद्रा कंटेस्टेंट्स का टास्क देते हैं और उन्हें गेम के मायने समझाते हैं। इस बार करण कुछ नया लेकर आए हैं। पूनम पांडे और पायल रोहतगी का एक डांस वीडियो मेकर्स ने शेयर किया है, जिसमें दोनों ही अपने ग्लैमरस अंदाज और डांस मूव्ज से दर्शकों को लुभाती नजर आ रही हैं। दोनों ही डांस काफी सिंक में करती हैं। एक जैसे स्टेप्स करती हैं। दोनों की एनर्जी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। बैकग्राउंड में ‘बाबूजदी जरा धीरे चलो’ सॉन्ग चलते सुनाई दे रहा है। जेलर करण कुंद्रा भी दोनों की परफॉर्मेंस एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं।।

वीडियो हो रहा वायरल –

मेकर्स ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पूनम पांडे और पायल रोहतगी, दोनों ही रेड आउटफिट में दिखाई दे रही हैं। पूनम ने रेड चेक ब्रालेट पहना है और लाल दुपट्टे को मिनी स्कर्ट की तरह ड्रेप किया है। वहीं, पायल ने हॉल्टर नेक बांधनी ब्लाउज पहना है, जिसके साथ लाल बांधनी दुपट्टे के कमर पर बांधा हुआ है। कंगना रनौत के शो की दोनों ही काफी मजबूत खिलाड़ी हैं। दोनों ही पॉपुलैरिटी किसी से कम नहीं। टास्क में भी दोनों काफी अच्छा परफॉर्म करती नजर आती हैं।

पूनम पांडे और पायल रोहतगी की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े शो में कई खुलासे किए हैं, जिसके बाद इनका नाम सुर्खियों में आया। हाल ही में पूनम ने शो में नई कॉन्ट्रोवर्सी को बढ़ावा दिया। पूनम ने कहा कि अगर ऑडियन्स उन्हें बचाती है, तो वह अपनी टी-शर्ट शो में उतार देंगी और कैमरे के सामने आएंगी। कंगना रनौत ने भी शो में पूनम पांडे की बोल्नेस की सराहना की थी।

एक टास्क में पूनम पांडे से शो में मौजूद लड़कों को सिड्यूस करने के लिए कहा जाता है, जिसमें वह अपनी परफॉर्मेंस से सभी को इंप्रेस करती नजर आईं। जजमेंट डे पर भी कंगना रनौत ने पूनम पांडे की सराहना की थी। पूनम पांडे और पायल रोहतगी के अलावा शो में करण वीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी, सायशा शिंदे, अंजलि अरोड़ा और मंदाना करीमी समेत कई कंटेस्टेंट्स हैं, जो शो में खूब अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version