CG NAXAL SURRENDER : A large number of Naxalites surrendered…
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ क्षेत्र में नक्सल प्रभावित इलाकों से एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां 20 से अधिक नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले नक्सली अपने साथ हथियार और अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों का पुलिस और प्रशासन ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्हें राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता और सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि बीते कुछ महीनों में नारायणपुर और कामतेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों के आत्मसमर्पण की संख्या लगातार बढ़ी है, जो इस बात का संकेत है कि सुरक्षा बलों की रणनीति अब असर दिखा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि नक्सलियों के सरेंडर से गांवों में शांति और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।
