LIVE: Watch Ramlala’s Surya Tilak live on Ramnavmi
अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या के लिए आज का दिन खास है. रामलला का भव्य मंदिर बनने के बाद ये पहली रामनवमी है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब उमड़ा है. हर रामभक्त आज के दिन रामलला के नये मंदिर में भगवान के दर्शन कर लेना चाहता है और सूर्याभिषेक का हिस्सा बनना चाहता है. लेकिन आप घर बैठे भी रामलला का सूर्याभिषेक समारोह देख सकते हैं.
कब होगा रामलला का सूर्याभिषेक? –
दोपहर बारह बजकर 16 मिनट पर भगवान सूर्य रामलला का अभिषेक करेंगे. सूर्य की किरण सीधे राम मंदिर पहुंचेंगी और रामलला के मस्तक का स्पर्श करेंगी. पौराणिक मान्यता है कि जब भगवान राम का जन्म हुआ था तब सूर्यदेव ने उनका अभिषेक किया था, उसी पल को आज दोहराया जाएगा.