LIVE : प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम का अयोध्या दौरा, सौगातों की बौछार, देखिए राम की नगरी से लाइव ..

LIVE: PM’s visit to Ayodhya before consecration, shower of gifts, watch live from Ram’s city..
नई दिल्ली। नए राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचें. वे वहां एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम अयोध्या में रोड शो करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी अयोध्या पहुंच गए हैं. वे वहां करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात देंगे. यहां नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्दर्यीकृत सड़कें – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे. पीएम अयोध्या में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के अयोध्या पहुंचने पर देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया जाएगा. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं. यहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
PM Shri @narendramodi‘s massive roadshow in Ayodhya. #नए_भारत_की_नई_अयोध्या https://t.co/wg57mH10r8
— BJP (@BJP4India) December 30, 2023