लिव-इन गर्लफ्रेंड ने मांगे थे पैसे, वहशी प्रेमी ने होटल में बुलाकर दी ऐसी सज़ा, लगाने पड़े 200 टांके

Date:

युवक पर महिला के पैसे बकाया थे. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई

कानपुर : यूपी के कानपुर में एक महिला पर हालसी रोड के होटल में जानलेवा हमला किया गया. महिला पर चापड़ से हमला किया गया, जिससे उनके शरीर पर गहरे और गंभीर जख्म के निशान हो गए. महिला को करीब 200 टांके लगे हैं. इस मामले में बदनीशा थाने की पुलिस ने IPC – 323, 504 और 326 जैसी मामूली धारा में FIR दर्ज की है. कानपुर पुलिस के लिए ये साधारण मारपीट का मामला है. महिला के शरीर पर इतने गहरे जख्म हैं कि करीब 200 टांके लगे हैं.

बताया जा रहा है कि महिला इस युवक के साथ लिव इन में रहती थीं. युवक पर महिला के पैसे बकाया थे. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और पार्टनर ने चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पीठ पर बहुत गहरे जख्म हैं, इसके साथ ही नाक और कान को भी लहूलुहान कर दिया गया है. खून से लथपथ पड़ी महिला को आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

युवक महिला के द्वारा पैसे मांगे जाने के बाद उन्हें सबक सिखाने की सोची और होटल में बुलाकर चापड़ से हमला कर दिया. महिला ने ऐसे हमले की नहीं सोची थी, सो वह अपने बचाव में कुछ नहीं कर पाई. तीन घंटे की सर्जरी में महिला को 175 टांके आए हैं. पुलिस का कहना है कि महिला युवक के साथ लिव इन में थी. पैसों को लेकर विवाद हुआ और युवक ने हमला किया. युवक को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

भाटापारा में अवैध धान पर बड़ी कार्रवाई: 3 स्थानों से 1044.40 क्विंटल धान जप्त

भाटापारा— समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान उपार्जन...

अंतिम संस्कार पर बवाल: धर्म परिवर्तन को लेकर विवाद, प्रशासन ने थामा मोर्चा

बालोद। गुंडरदेही थाना क्षेत्र के परसदा गांव में आज...

Sai Cabinet Meeting: 10 दिसंबर को होगी साय कैबिनेट की बैठक, कई अहम् फैसलों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट...