वोटरों का गला तर करने के लिए मंगवाई शराब, पुलिस ने जब्त की 240 पेटियां

Date:

रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की पुलिस कप्तान डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने पुलिस को शराब तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. जिस पर थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया है. इसी कड़ी में झबरेड़ा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से अंग्रेज़ी शराब की 240 पेटी बरामद की है. पुलिस ने ट्रक चालक मनोज उर्फ मोनू निवासी गढोला थाना गागलहेड़ी ज़िला सहारनपुर और अंकित ग्राम सालोर ज़िला मेरठ को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक ट्रक में प्लास्टिक के नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी गई थी ताकि किसी को शक ना हो सके. अवैध शराब चंडीगढ़ से हरिद्वार के लिए ले जाई जा रही थी पुलिस को आशंका है कि अंग्रेज़ी शराब पंचायत चुनाव में इस्तेमाल के लिए चण्डीगढ़ से हरिद्वार पहुंचनी थी.

पुलिस ने चालक और हेल्पर को गिरफ्तार किया
जिसके चलते ट्रक चालक को हरिद्वार से पहले एक प्रवेश नाम के व्यक्ति को ट्रक रिसीव करना था. जिसके बाद ट्रक को हरिद्वार में किसी जगह पहुंचाना था लेकिन झबरेड़ा पुलिस की मुस्तैदी के चलते ट्रक सहारनपुर से होता हुआ मानकपुर बाईपास रोड पर जैसे ही पहुंचा तो झबरेड़ा पुलिस ने उसे पकड़ लिया जिसके चलते पुलिस ने चालक और हेल्पर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है.

प्लास्टिक के नीचे झुपाई थी शराब
शराब तस्कर इतने शातिर थे कि उन्होंने शराब को प्लास्टिक के नीचे दबाया था जिससे किसी को ट्रक में शक ना हो इतना ही नहीं ट्रक में भरी प्लास्टिक के लिए ई बिल भी बनवाया गया था, ताकि अगर कोई रास्ते में चैकिंग करें तो उसे आसानी से ई बिल दिखाया जा सके. फिलहाल पुलिस ने मनोज उर्फ मोनू और प्रवेश समेत चार अन्य लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस को प्रवेश नाम के युवक की सरगर्मी से तलाश है जो अपनी गाड़ी से शराब का ट्रक लेने के लिए मौके पर पहुंचा था.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related