Trending Nowशहर एवं राज्य

LIQUOR SUMGGLING : शराब तस्करी में पकड़ी गई तेज तर्रार महिला कांस्टेबल

LIQUOR SUMGGLING: Bright female constable caught in liquor smuggling

गुजरात में एक महिला पुलिसकर्मी शराब तस्करी के मामले में पकड़ी गई हैं. आरोपी महिला पुलिसकर्मी गुजरात सीआईडी में तैनात थी. रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक गाड़ी को पकड़ने की कोशिश की तो उसमें सवार तस्करी के आरोपी और महिला सिपाही ने ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागने की कोशिश की.

शराब तस्कर के साथ पकड़ी गई महिला कांस्टेबल

आरोपी महिला सिपाही की पहचान पूर्वी कच्छ के CID शाखा में तैनात नीता चौधरी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक बीती रात पूर्वी कच्छ पुलिस को सूचना मिली थी कि कच्छ के भचाऊ के नजदीक एक सफेद रंग की थार कार में कुछ लोग शराब तस्करी कर रहे हैं.

पुलिस को मिली सूचना के आधार पर भचाऊ पुलिस ने हाइवे पर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसी बीच भचाऊ के चोपडवा के नजदीक एक सफेद रंग की थार दिखी, पुलिस ने जैसे ही थार सवार के पास पहुंचे चालक ने गाड़ी भगाने लगा और पुलिसकर्मियों को रौंदने की कोशिश की.

पुलिस कर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस दौरान चालक थार लेकर वहां से तेज रफ्तार में भाग गया लेकिन आगे दूसरे पुलिसकर्मियों ने थार कार को रोक लिया. इसके बाद जब पुलिस ने थार गाड़ी की चेकिंग की तो पुलिस के होश उड़ गए.

कार में शराब तस्कर युवराज सिंह के साथ महिला पुलिसकर्मी नीता चौधरी भी सवार थीं, पकड़ी गई महिला पुलिस कांस्टेबल नीता चौधरी पूर्वी कच्छ के गांधीधाम में CID Crime ( सीआईडी क्राइम ) थाने में तैनात हैं, थार कार में पुलिस ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं. वहीं महिला सिपाही के साथ पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ 16 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर शराब तस्कर के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे अपराध भी दर्ज हैं.

भचाऊ डिविजन के डीएसपी सागर सांबडा ने बताया की मामले में थार कार और उसमें रखी हुई शराब दोनों को जब्त कर लिया गया हैं, पुलिस ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया हैं और मामले में आगे की जांच जारी है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: