लग्जरी गाड़ियों से शराब की तस्करी, 2 तस्कर पकड़े गए

Date:

दुर्ग : जिले की बोरी पुलिस ने शनिवार को लग्जरी गाड़ियों के अंदर शराब रखकर तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को अवैध शराब से लदी कार सहित पकड़ा है। पुलिस ने दोनों कारों और उसमें रखी 38 पेटी अवैध शराब को जब्त कर लिया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बोरी थाना प्रभारी ने बताया कि नए साल के पहले दिन उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बोरी थाना क्षेत्र से शराब तस्करी कर रहे हैं। वह महंगी लग्जरी कारों से आते हैं और शराब लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने का कार्य करते हैं। मुखबिर ने यह भी बताया है शनिवार को भी वह दो कारों से अवैध शराब का परिवहन करने वाले हैं। सूचना मिलते ही बोरी पुलिस अलर्ट हो गई। उसने तुरंत नाकेबंदी करना शुरू कर दिया। उन्होंने परसदाखुर्द के आमनेर नदी के पास चेकिंग पाईंट लगा दिया। इस दौरान उन्होंने एमपीवी कार एमएच 14 बीसी 9860 और सेडान कार एमएच 01 एआर 6275 की तलाशी तो वह दंग रह गए। एमपीवी में जहां पुलिस वालों को 24 पेटी तो वहीं सेडान कार में 14 पेटी सहित कुल 38 पेटी अवैध शराब मिली, जिसे जब्त किया गया। जब्त की गई शराब 1 लाख 27 हजार रुपए की बताई जा रही है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करते हुए एमपी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जामुल निवासी गोपाल राव (45 वर्ष) और महावीर भवन के पास चटाई केम्प 2 छावनी निवासी मंगल सिंह (23 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस क्षेत्र चेकिंग को भी बढ़ा दिया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...