LIQUOR SCAM : दिल्ली की तरह पंजाब में भी शराब घोटाला, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का आरोप
LIQUOR SCAM: Like Delhi, liquor scam in Punjab too, alleges former CM Charanjit Singh Channi.
पांचवे चरण के मतदान से पहले इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पंजाब में तल्खी बढ़ती जा रही है। दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी और 21 दिन के लिए जेल से बाहर आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि केजरीवाल जो शराब घोटाला केस में जेल में बंद थे और कुछ दिन के लिए जेल से बाहर आए हैं उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता।
क्या बोले चन्नी जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह ने दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ” जो केजरीवाल शराब घोटाले में शामिल हैं और सिर्फ 15 दिनों के लिए जेल से बाहर हैं, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। दिल्ली में बहुत बड़ा शराब घोटाला हुआ और पंजाब में भी ऐसा ही हुआ। हम इसकी जांच की मांग करते हैं। स्वागत की बजाय उसका विरोध होना चाहिए।”
भाजपा हमलावर इधर भारतीय जनता पार्टी आप पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हुई मारपीट के मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। आज भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर हुई अभद्रता पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीधे सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि 48 घंटे बीत गए हैं, सबके मन में यह सवाल है कि सुल्तान साहब के शीशमहल में क्या हो रहा है?
शाजिया ने आम आदमी पार्टी के लिए कहा, “मैं सभी को जानती हूं, उनके डायनामिक्स को जानती हूं, वहां की गंदगी अब बाहर आई है और मैंने इस कारण ‘आप’ छोड़ी थी। कुछ इसी तरह का मामला नरेला के तत्कालीन विधायक शरद चौहान के खिलाफ भी था। एक महिला, चौहान के खिलाफ शिकायत लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंची थीं। लेकिन, केजरीवाल ने उसे समझौता करने को कहा। इसके बाद उस महिला को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ा।”