नेता-प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ यात्रा पर तंज कहा- प्रदेश सरकार ने 32 माह में 32 कार्य भी नहीं किए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित छत्तीसगढ़ यात्रा पर तंज कसा है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि किस विकास को देखने राहुल छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, इसे छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने 32 माह में 32 कार्य भी नहीं किए हैं, जिन्हें देखने राहुल आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने कहा कि राहुल गांधी को अपने ही सरकार से सवाल करना चाहिए है कि जिन उम्मीदों के साथ जनता ने सरकार बनाई है, उसे पूरा करने के दिशा में छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार ने क्या किया है।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस के अंदर हलचल चल रही है और संवाद की स्थिति नहीं है। सत्ता के लिए नेताओं जो खींचतान चल रही है, उसका फैसला करने के लिए राहुल थर्ड अंपायर के तौर आ रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि शराबबंदी, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता से लेकर नौकरी देने के नाम पर क्या किया है। इसके साथ ही उन तमाम मुद्दों पर राहुल गांधी को सवाल करना चाहिए। छत्तीसगढ़ पूरी तरह से अपराधियों का नया ठीकना बन गया है। जिस तरह से अपराध हो रहे हैं, सभी में भय का वातावरण व्याप्त है। अनाचार, हत्या, लूट से लेकर हर तरफ अपराध ही अपराध है। बस्तर में जिस तरह से नक्सलियों का खौफ लगातार बढ़ा है, उस पर अंकुश लगाने के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार नाकाम साबित हुई है।