Home chhattisagrh नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- शराब...

नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने BJP पर साधा निशाना, कहा- शराब की कीमत बढ़ाकर कर रहे कमाई

0

कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन के बयानों पर निशाना साधा है। शराब बंदी के मामले पर डा. महंत ने कहा कि हमारी सरकार इसकी ओर अग्रसर थी लेकिन भाजपा ने तो सत्ता में आने के साथ ही शराब की कीमत बढ़ा कर कमाई करने की ठान ली है। हमने तो कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का सारा कर्ज दो घंटे के भीतर माफ कर दिया था।

Bjp डरा कर कांग्रेसियों को अपने खेमे में कर रहे शामिल कर 

कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के लिए कर्म की बात करने वाले भाजपा नेता यह तो देख लें कि कांग्रेस मुक्त देश करते-करते अब भाजपा को ही कांग्रेसयुक्त करते जा रहे हैं। अपनी पार्टी की हार तय मान चुके हैं इसलिए अप्रत्यक्ष डरा कर, धमका कर, दबाव बना कर कांग्रेसियों को अपने खेमे में शामिल कर रहे हैं। कांग्रेस ने हर सरकार में गरीबों और युवाओं के भले के लिए काम किया और नीतियां बनाई किंतु भाजपा ने युवाओं को बेरोजगार व गरीबों को और गरीब बनाने का बीड़ा उठाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version