Home chhattisagrh CG Political News : कवासी लखमा ने बताया आखिर विधानसभा मे कांग्रेस...

CG Political News : कवासी लखमा ने बताया आखिर विधानसभा मे कांग्रेस को क्यों मिली हार

0

जगदलपुर ।अपने अतरंगी बयानों से अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा वक़्त भावुक हो गए जब उनसे पिछले विधानसभा चुनावों में मिली हार की वजह पर सवाल पूछे गए।

अपनों की वजह से मिला हार

कवासी लखमा ने बताया कि पिछले विधानसभा में अपनों की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कोई इसका व्यक्ति तो कोई उसका व्यक्ति जैसी स्थिति थी और इससे पार्टी के भीतर गुटबाजी को बढ़ावा मिला। लेकिन अब हम सभी को चाहिए की एक होकर और राहुल गांधी का आदमी बनकर काम करे ताकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिल सके।

इस दिन बस्तर में होगा मतदान

बता दें कि छत्तीसगढ़ की तो यहां की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होगी, जिसमें पहले चरण (19 अप्रैल) में सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण (26 अप्रैल) में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटें शामिल हैं। तीसरे चरण (7 मई) में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version