नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, बोले- यूपी में कानून सबके लिए एक सामान, कैसे यूपी की घटना बड़ी और छत्तीसगढ की घटना छोटी है…
रायपुर। (Chhattisgarh) नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का लखीमपुर मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून सबके लिए एक है। अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो रही है। कुछ लोग कानून को बिगड़ना चाहते हैं। (Chhattisgarh) यूपी सरकार का निर्णय सहीं है। यूपी की घटना बड़ी और छत्तीसगढ की घटना छोटी हो जाती है।
(Chhattisgarh) पंडो जनजाति के लोगों की मौत हो रही है। सीएम भूपेश बघेल के पास समय नहीं है। सिलगेर में आंदोलन चल रहा है लेकिन सीएम और गृहमंत्री के पास समय नहीं है। यूपी के बजाय छत्तीसगढ़ की चिंता करें तो यहां के कानून व्यवस्था ठीक हो जाएगी।