Trending Nowशहर एवं राज्य

LASHKAR COMMANDR KILLED : बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्कर का टॉप कमांडर अल्ताफ लल्ली ढेर, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे कश्मीर

LASHKAR COMMANDR KILLED : Lashkar’s top commander Altaf Lalli killed in Bandipora encounter, Army Chief Upendra Dwivedi reaches Kashmir

श्रीनगर/बांदीपोरा, 25 अप्रैल 2025। LASHKAR COMMANDR KILLED जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर अल्ताफ लल्ली एक मुठभेड़ में मारा गया है। इस ऑपरेशन को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

LASHKAR COMMANDR KILLED गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अल्ताफ लल्ली को ढेर कर दिया गया। लल्ली घाटी में कई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड था और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था।

सेना प्रमुख खुद पहुंचे कश्मीर –

LASHKAR COMMANDR KILLED एनकाउंटर की गंभीरता और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए थलसेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी आज कश्मीर पहुंच गए हैं। सूत्रों के अनुसार, वे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे और सैनिकों से मिलकर ऑपरेशन की रणनीति पर फीडबैक लेंगे। जनरल द्विवेदी के दौरे को घाटी में आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों के लिए बड़ी रणनीतिक कड़ी माना जा रहा है।

अल्ताफ लल्ली कौन था? –

LASHKAR COMMANDR KILLED अल्ताफ लल्ली उत्तर कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशनल हेड माना जाता था और उस पर कई सुरक्षा बलों पर हमले, नागरिक हत्याएं और भर्ती नेटवर्क चलाने के आरोप थे। उसका मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी सफलता है।

सर्च ऑपरेशन जारी –

LASHKAR COMMANDR KILLED इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि इनपुट्स हैं कि कुछ और आतंकी भागने में कामयाब हुए हैं। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद ली जा रही है।

 

 

Share This: