Trending Nowशहर एवं राज्य

LALU FAMILY BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार में घमासान …

Lalu family Bihar election : Before the Bihar elections, there is a ruckus in the Lalu family…

पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू परिवार में सियासी तूफान मचा हुआ है। हाल ही में लालू यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य के ‘स्वाभिमान’ वाले ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी। अब तेज प्रताप यादव ने भी खुलकर रोहिणी का समर्थन किया और तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर निशाना साधा।

तेज प्रताप ने क्या कहा?

तेज प्रताप यादव ने बिना नाम लिए कहा कि कुछ लोग तेजस्वी की कुर्सी हथियाने की फिराक में हैं। उन्होंने संजय यादव को ‘जयचंद’ करार देते हुए चेताया कि परिवार के मतभेदों का फायदा उठाकर बाहरी लोग सत्ता हासिल करना चाहते हैं।

तेज प्रताप ने रोहिणी के कदम को ‘आत्मसम्मान की लड़ाई’ बताया और कहा कि इसे हर किसी को समझना चाहिए।

रोहिणी का स्टैंड

रोहिणी आचार्य ने पहले ही संकेत दिया था कि पार्टी के भीतर कुछ लोग संगठन को नुकसान पहुँचा रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपने पिता लालू प्रसाद के साथ समय बिताने और उनके इलाज में योगदान की झलक दिखाई।

रोहिणी ने साफ कहा, “मुझे किसी पद की लालसा नहीं, मेरे लिए मेरा आत्मसम्मान सर्वोपरि है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अपने पिता और परिवार के प्रति उनका कर्तव्य और धर्म हमेशा उनके लिए सर्वोच्च रहेगा।

विवाद का असर

तेज प्रताप और रोहिणी की सार्वजनिक नाराजगी से आरजेडी में गुटबाजी की आशंका बढ़ गई है। इस विवाद से स्पष्ट है कि लालू परिवार का आंतरिक मतभेद अब सियासी रंग लेने लगा है।

विशेष रूप से संजय यादव की बस की पहली सीट की तस्वीर ने विवाद को और हवा दी थी। रोहिणी ने इसके बाद तस्वीरें शेयर कर दिखाया कि पार्टी के पिछड़े और वंचित वर्ग के लोग आगे बैठे हैं, जो लालू प्रसाद के सामाजिक और आर्थिक न्याय के अभियान का प्रतीक है।

 

 

Share This: