LALIT SUSHMITA RELATIONSHIP : ललित मोदी संग रिश्ते को लेकर सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, शेयर की खूबसूरत तस्वीर और लिखा …

Date:

Sushmita Sen broke her silence regarding the relationship with Lalit Modi, shared a beautiful picture and wrote …

मुंबई। ललित मोदी और सुष्मिता सेन अपनी रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. 14 जुलाई को ललित ने सुष्मिता के साथ वेकेशन की ढेरों फोटोज पोस्ट कर बताया था कि वह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से यह फोटोज वायरल हुईं और हर तरफ सुर्खियों में दोनों का जिक्र होने लगा. हालांकि अभी तक यूजर्स के लिए इस बड़ी खबर को हजम कर पाना मुश्किल हो रहा है.

सुष्मिता ने शेयर किया पोस्ट –

सुष्मिता सेन और ललित मोदी साथ में इटली के एक खूबसूरत आइलैंड पर छुट्टियां बिताने गए थे. इसके बाद ललित ने लंदन वापस जाकर सुष्मिता सेन संग फोटो पोस्ट कीं. अब ललित के पोस्ट के 20 घंटे बाद सुष्मिता ने भी अपना रिएक्शन फोटोज पर दे दिया है.

https://www.instagram.com/p/CgB8of5tHit/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

सुष्मिता सेन ने ललित मोदी के साथ अपने रिश्ते के सामने आने के बाद पहली पोस्ट शेयर कर दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर बेटियों, रेने और अलीशा के साथ फोटो शेयर कर बताया है कि वह बहुत खुश हैं. उन्होंने लिखा, मैं फिलहाल अपने हैप्पी प्लेस में हूं. मेरी शादी नहीं हुई है. कोई रिंग नहीं है. बस अपार प्यार है.’

वायरल हुईं ललित संग फोटोज –

सुष्मिता और ललित की फोटोज सामने आने और उनका ट्वीट पढ़ने के बाद सभी हैरान रह गए थे. वहीं कुछ ने समझा कि कपल ने शादी कर ली है. सुष्मिता के हाथ में एक बड़ी-सी डायमंड रिंग को भी देखा गया. इसे देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि दोनों की सगाई हो गई है. हालांकि ललित ने कुछ ट्वीट्स के जवाब में बताया था कि ऐसा नहीं है. दोनों अभी सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी शादी या सगाई नहीं हुई है.

ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग खींची ढेरों फोटोज ट्विटर पर शेयर की थीं. दोनों को इन फोटोज में रोमांटिक अंदाज में देखा गया. ललित ने ट्वीट में लिखा था, ‘परिवारों के साथ एक बेहतरीन ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गया हूं. मेरी खूबसूरत पार्टनर सुष्मिता सेन. जिंदगी के इस नए पड़ाव को शुरू कर खुश हूं.’

मोदी के बेटे ने भी दिया रिएक्शन –

सुष्मिता सेन के परिवारवाले और करीबी अभी इस खबर पर चुप्पी साधे हुए हैं. उनके भाई राजीव सेन ने कहा था कि उन्हें भी इस खबर को जानने के बाद हैरानी हुई है. वहीं उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का कहना है कि सुष्मिता और ललित को अकेला छोड़ दिया जाए और उनकी खुशी में खुश हुआ जाए. दूसरी तरफ ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी का भी इस रिश्ते पर रिएक्शन सामने आया है. रुचिर का कहना है कि वह परिवार के पर्सनल मामले के बारे में बात करने को तैयार नहीं है. अगर बात बिजनेस या किसी और चीज की होती है, तो बात की जा सकती है.’

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SHARE MARKET NEWS: शेयर बाजार में हाहाकार, 25000 के नीचे पहुंचा Nifty

SHARE MARKET NEWS: नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market...

CG Politics: SIR को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर डिप्टी CM विजय शर्मा का पलटवार

CG Politics: SIR प्रक्रिया के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन...