Home Trending Now LADAKH PROTEST : सोनम वांगचुक के समर्थन में सड़क पर उतरे छात्र,...

LADAKH PROTEST : सोनम वांगचुक के समर्थन में सड़क पर उतरे छात्र, पुलिस से भिड़ंत …

0

LADAKH PROTEST : Students took to the streets in support of Sonam Wangchuk, clashed with police…

लेह। लद्दाख में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को हालात बिगड़ गए। पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की भूख हड़ताल के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र और स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और सीआरपीएफ की गाड़ी में आग लगा दी। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। उग्र भीड़ ने बीजेपी कार्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया।

चार मांगों को लेकर आंदोलन

सोनम वांगचुक की अगुवाई में लद्दाख की एपेक्स बॉडी आंदोलन कर रही है। मुख्य मांगों में लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देना, छठी अनुसूची में शामिल करना, नौकरियों और संसाधनों की गारंटी देना और क्षेत्रीय पहचान को सुरक्षित करना शामिल है।

2019 से असंतोष

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटा गया था। इसमें लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिला। लेकिन तब से यहां के लोग राज्य का दर्जा और संवैधानिक सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

हालात नियंत्रण में

लद्दाख बंद के आह्वान के बाद आज लेह में भारी भीड़ इकट्ठी हुई। पुलिस के मुताबिक स्थिति अब नियंत्रण में है, हालांकि इलाके में तनाव बना हुआ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version