chhattisagrhTrending Now

कानपुर में छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बनाया गया बंधक, पुलिस से मदद की लगा रहे गुहार

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के मजदूरों को अलग-अलग राज्यों में बंधक बनाए जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पहले महाराष्ट्र में और अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में मजदूरों को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. इस बार बलरामपुर जिले के 7 पहाड़ी कोरवा युवकों को कानपुर में बंधक बना लिया गया है. आरोप है कि कुछ स्थानीय व्यक्तियों ने इन युवकों को काम दिलाने का झांसा देकर उन्हें कानपुर भेजा, जहां एक घर में उन्हें बंधक बना लिया गया. सभी युवक बलरामपुर जिले के ग्राम मुनवा, तहसील राजपुर के निवासी हैं.

मामले की शिकायत लेकर पीड़ित युवकों के परिजन राजपुर थाना पहुंचे और पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. मामले में राजपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया शिकायत प्राप्त हुई है शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले में जिस स्थान पर लोगों को बंधक बनाया गया है. उस थाना प्रभारी से बलरामपुर पुलिस ने समन्वय स्थापित कर लिया है सभी लोगों को जल्द से जल्द उनके गृह ग्राम वापस लाया जाएगा.

 

birthday
Share This: