Kurnool Bus Accident: Bus catches fire after collision with bike, 20 people burnt alive
रायपुर डेस्क। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर कावेरी ट्रैवल्स की एक प्राइवेट बस बाइक से टकरा गई, जिसके बाद बस में भीषण आग लग गई। हादसे में अब तक 20 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा कुरनूल के चिन्ना टेकूर गांव के पास हुआ। तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी और कुछ ही पलों में बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। चीख-पुकार के बीच कई यात्री बाहर निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कई लोग अंदर ही फंस गए।
स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 20 लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल हुए, लेकिन 12 से 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। रात का समय होने और आग की तीव्रता के कारण बचाव कार्यों में दिक्कतें आईं।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस भीषण दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा
“कुरनूल जिले के चिन्ना टेकूर गांव के पास हुई भीषण बस दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। राज्य सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद देगी।”
सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है और निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्यों की निगरानी करें। साथ ही घायलों को बेहतर इलाज और हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
