Kunal Kamra Statement : ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा अपनी कथित पैरोडी और गद्दार वाले बयान पर कायम हैं. जिस स्टूडियो में कामरा का शो हुआ था उसमें तोड़फोड़ के बाद पुलिस के खिलाफ खबर उड़ाई गई कि कामरा के शो में मौजूद दर्शकों को पूछताछ के लिए बुलाया है. ऐसी अटकलों को मुंबई पुलिस ने फेक न्यूज़ बताया है. मंगलवार को कुणाल कामरा पुलिस के सामने पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. लेकिन उन्होंने एक बार फिर पूरे दमखम से राज्य की शासन व्यवस्था और महाराष्ट्र पुलिस पर निशाना साधा है.
कामरा का इशारा किधर… आखिर कहना क्या चाहते हो?
कामरा ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर ‘‘हाउ टू किल एन आर्टिस्ट: ए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड’’ (एक कलाकार को कैसे मारें : चरण दर चरण मार्गदर्शिका) शीर्षक से पांच-सूत्री पोस्ट साझा की. अपनी पोस्ट में उन्होंने उनके हालिया कार्यक्रम के खिलाफ हिंसक आक्रोश की आलोचना की और कहा कि एक कलाकार को या तो अपनी आत्मा बेचनी होगी या फिर उसे चुप रहना होगा.
‘कलाकार को कैसे मारें’: कुणाल कामरा
मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया और अधिकारियों द्वारा उनके साथ किए जा रहे व्यवहार की कड़ी आलोचना की. ‘हाउ टू किल एन आर्टिस्ट: ए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड’ शीर्षक से कामरा ने पोस्ट किया, जिसमें पांच बिंदुओं के माध्यम से उन्होंने तंज कसते हुए लिखा-
1) आक्रोश – इतना कि ब्रांड अपना काम देना बंद कर दें.
2) अधिक आक्रोश – जब तक कि निजी क्षेत्र और कॉरपोरेट काम देना बंद न कर दें.
3) अत्यधिक आक्रोश – ताकि बड़े स्थल जोखिम न लें.
4) हिंसक आक्रोश – तब तक, जब तक कि सबसे छोटी जगहें भी अपने दरवाजे बंद नहीं कर दें.
5) पूछताछ के लिए उनके (कलाकारों के) दर्शकों को बुलाएं – कला को अपराध स्थल में बदल दें.’
कामरा के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में एक कलाकार के पास केवल दो विकल्प बचते हैं. उन्होंने लिखा, ‘या तो अपनी आत्मा बेच दें और डॉलर की कठपुतली बन जाएं या अपना मुंह बंद कर लें. यह सिर्फ रणनीति नहीं है, बल्कि यह एक राजनीतिक हथियार है. चुप कराने की मशीन है.’
How to kill an Artist “Democratically” pic.twitter.com/9ESc9MZfWr
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) April 1, 2025
मामले की जांच जारी
ऐसी खबरें थीं कि कामरा के शो में शामिल होने वाले दर्शकों को पुलिस के सामने पेश होने का नोटिस भेजा गया था. हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने इस बात से इनकार किया. पुलिस अफसर ने कहा, ‘यह एकदम गलत जानकारी है.’
माफी मांगने से इनकार
उधरसत्ता-विरोधी विचारों के लिए मशहूर कामरा ने अपने 40 मिनट से अधिक लंबे वीडियो के लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया है, जिसे यूट्यूब पर 1.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हास्य कलाकार अपने खिलाफ दर्ज केस में खार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए हैं. सोमवार को उनका पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम उनके माहिम स्थित घर गई. कामरा ने बाद में कटाक्ष करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ‘ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 साल से नहीं रह रहा हूं, आपके (पुलिस टीम) समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.’
दूसरी कॉल पर भी नहीं पहुंचे कामरा
पुलिस के मुताबिक कामरा को दिन में खार पुलिस के सामने पेश होना था. ये दूसरा मौका था, जब उन्हें पूछताछ के तलब किया गया था. पिछले हफ्ते उनके खिलाफ नासिक ग्रामीण, जलगांव और नासिक (नंदगांव) में 3 FIR दर्ज की गई थी, जिन्हें खार थाने में ट्रांसफर कर दिया गया था. खार थाने में शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत पर पहले ही मुकदमा लिखा जा चुका है. (भाषा)