Kunal Kamra Controversy: मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने वाले स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। खार पुलिस ने कामरा के खिलाफ तीन और मामले दर्ज किए हैं। मुंबई पुलिस के मुताबिक एक मामला जलगांव के मेयर और दो अन्य शिकायतें नासिक के दो व्यवसायिकों ने दर्ज कराई है। कुणाल कामरा को खार पुलिस दो बार पूछताछ को बुला चुकी है। मगर वे अभी तक पेश नहीं हुए हैं।
मद्रास हाई कोर्ट से मिली अंतरिम अग्रिम जमानत
Kunal Kamra Controversy: कामरा के खिलाफ दर्ज एक एफआईआर में मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दी है। कामरा ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। अपनी याचिका में उन्होंने कहा था कि हाल की टिप्पणी के बाद उन्हें कई तरह की धमकियां मिल रही हैं।
पुलिस तीन बार भेज चुकी समन
Kunal Kamra Controversy: डिप्टी सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पुलिस कामरा को तीन समन जारी कर चुकी है। तीसरे समन में पुलिस ने कॉमेडियन को 31 मार्च को खार पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा है। कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पिछले दो समन में कामरा पुलिस के सामने अपना पक्ष रखने नहीं पहुंचे।
शिंदे पर की विवादित टिप्पणी
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने एक शो में एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। बिना नाम लिए कामरा ने शिंदे को ‘गद्दार’ कहा। इसका वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर साझा किया। इसी वीडियो पर पूरा विवाद शुरू हुआ। महाराष्ट्र सरकार ने कामरा से माफी मांगने को कहा। मगर उन्होंने इससे इनकार कर दिया। बाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हैबिटेट स्टूडियो में तोड़फोड़ की। यहीं पर कामरा का शो शूट किया गया था।
हमले पर क्या बोले कामरा?
Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा ने अपने बयान में कहा, “मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। सभी प्रकार के शो के लिए एक स्थान। हैबिटेट (या कोई अन्य स्थल) मेरी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है। न ही मैं क्या कहता हूं या करता हूं, इस पर इसका कोई अधिकार या नियंत्रण है। न ही किसी राजनीतिक दल का। कॉमेडियन के शब्दों के लिए स्थल पर हमला करना उतना ही मूर्खतापूर्ण है, जितना टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलटना, क्योंकि आपको परोसा गया बटर चिकन पसंद नहीं आया।”