Kumbhakarna Death in Ramlila: रामलीला के दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार की मौत, पढ़े पूरी खबर

Kumbhakarna Death in Ramlila: दिल्ली (Delhi) के चिराग दिल्ली इलाके में रामलीला के दौरान रावण के भाई कुंभकर्ण का रोल निभा रहे कलाकार की मौत हो गई। रामलीला मंचन के दौरान मंच (स्टेज) पर ही ‘कुंभकर्ण’ का रोल निभा रहे कलाकार को हार्ट अटैक (heart attack) आया और हमेशा के लिए ‘सो गया’। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस साल शारदीय नवरात्रि के दौरान ये दूसरी घटना है, जब रामलीला में कोई रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई है। मृतक कलाकार की पहचान पश्चिम विहार के रहने वाले विक्रम तनेजा के रूप में हुई है।
दरअसल दशहरा के अवसर पर दिल्ली में जगह-जगह रामलीला का आयोजन हुआ। 12 अक्यूबर को विजयादशमी के दिन दिल्ली के मालवीय नगर में भी रामलीला का मंचन हो रहा था। इसी दौरान रामलीला में कुंभकरण के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभा रहे शख्स विक्रम तनेजा को स्टेज पर ही हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद वह मंच पर ही गिर गया और सो गया। रावण के जगाने पर भी वह जाग नहीं रहा था. फिर उसके सिने में ऐसा दर्द उठा कि उसकी मौत हो गई।
शुरुआत में उसे आकाश अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे पीएसआरआई अस्पताल रेफर कर दिया गया और इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए गए हैं जहां उन्हें मृतक की मौत पर कोई संदेह नहीं है।इससे पहले शाहदरा इलाके में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम का रोल निभा रहे कलाकार की मौत हुई थी। उन्हें भी ऐसे ही सीने में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। मृतक की पहचान सुशील कौशिक के रूप में हुई, जोकि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे. सुशील पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे। अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में