Home Trending Now राहुल गांधी पर नहीं पूरे विपक्ष पर हमला कुमारी शैलजा…. हर...

राहुल गांधी पर नहीं पूरे विपक्ष पर हमला कुमारी शैलजा…. हर गली मोहल्ले चौक चौराहे पर बनाएंगे संसद

0

रायपुर  प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने पर केंद्र की सरकार पर जवाबी हमला बोला है उनका कहना है कि यह प्रहार सांसद केवल राहुल गांधी पर नहीं है अपितु पूरे विपक्ष पर हमला है और इस हमले का कांग्रेस पार्टी डटकर मुकाबला करेगी और जवाब देगी उनका कहना था कि मोदी सरकार के घोटालों को पर्दाफाश किया जाएगा ताकि मोदी सरकार की सच को सामने लाया जा सके उन्होंने बताया कि राहुल गांधी विपक्ष के प्रभावशाली नेता हैं इसलिए उनकी सदस्यता को एक साजिश के तहत रद्द कराया गया है लेकिन उनकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है कांग्रेसी से डरने वाली नहीं है हम जनता के बीच जाएंगे देश के हर गली को ने मोहल्ले चौक चौराहे पर संसद बनाएंगे और यह देखा जाएगा की आवाज को कहां तक दबाने की कोशिश होती हैंमीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस भवन में कुमारी शैलजा ने कहा की सांसद राहुल गांधी ने मोदी के निकटतम सहयोगी अडानी के घोटाले और उनके गठबंधन को प्रश्नचिन्ह लगाया इसलिए उन पर आक्रमण हुआ है हालात यह हैं की संसद के अंदर सांसद राहुल गांधी की आवाज को बोलने नहीं दिया जाता माइक बंद कर दिया जाता है ऐसे में यह साफ है कि सत्ता पक्ष राहुल गांधी से डरा हुआ है कुमारी शैलजा ने सिलसिलेवार तरीके से मोदी और अडानी के रिश्तो को उजागर करते हुए कई सवाल खड़े किए हैं उनका कहना है कि अडानी की सेल कंपनियों में 20000 करोड रुपए या तीन billion-dollar कैसे खुद कमा सकती है क्योंकि यह तो एक ढांचा का बिजनेस है पैसा कहां से आया किसका काला धन है यह सब सवाल है जिनके जवाब सामने आने चाहिए उनका कहना था कि डिफेंस फील्ड में काम करने वाली कंपनी है यह कोई नहीं जानता इसमें एक चीनी नागरिक भी शामिल है और चीनी नागरिक कौन है देश जानना चाहती है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आडवाणी का क्या रिश्ता है रानी के विमान में आराम से मोदी की तस्वीरें दिखाई देती हैं उद्योग रक्षा हवाई अड्डे श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में स्टेट बैंक भारत के चेयरमैन के साथ बैठे मोदी और श्री अडानी की तस्वीरें कहानियां कहती हैं जिन्होंने कथित तौर पर 1 बिलियन रेड शिफ्ट किया था दस्तावेज नहीं है सबूत सवाल के घेरे में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के भाषण से अटारी के घोटाले महत्वपूर्ण और राहुल गांधी के भाषण संसद की कार्रवाई के रिकॉर्ड से हटा दिए गए हैं ऐसा क्यों किया गया है यह सवाल जनता जानना चाहती है वही 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में चुनावी भाषण महत्वपूर्ण अंश की चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा यह न्यायिक प्रक्रिया पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के 3 दिन के अंदर लोकसभा के समिति ने राहुल गांधी को मकान खाली करने के लिए 30 दिन का नोटिस दे दिया है बताना ही अपने आप में काफी पर्याप्त बीजेपी की ध्यान भटकाने की कवायद रही है राहुल गांधी ने विदेशी ताकतों से लंदन में भारत की मदद करने के लिए कहा था यह सफेद झूठ है अगर कोई उनके वक्त को ध्यान से सुने उन्होंने कहा है कि भारत का अंदरूनी मामला है हम इसका स्वयं हल निकालने की कोशिश करेंगे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओबीसी समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाने की घटिया चाल स्पष्ट साबित होती है उन्होंने नीरव मोदी ललित मोदी और नरेंद्र मोदी क्यों कहा क्यों हैं ऐसा नहीं कहां है उनका केवल सारे मोदी चोर हैं यह वक्तव्य था किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया है ना तो नीरव मोदी ना तो ललित मोदी ओबीसी हैं उनकी जाति जो है क्या उन्हें धोखाधड़ी नहीं की भाजपा धोखेबाज को बचा रही है आपराधिक मानहानि के अधिकतम 2 साल की सजा आज तक किसी को नहीं मिली दूसरी और भाजपा नेताओं के खिलाफ काफी अधिक मामले हैं जो उदारता से निपटाए जाते हैं उत्तर प्रदेश के बांदा से भाजपा सांसद आरके से पटेल को नवंबर में एक ट्रेन रोकने के सार्वजनिक सड़कों को अवरुद्ध करने पुलिसकर्मियों पर प्रथा करने के लिए दोषी ठहराया गया था लेकिन उन्हें केवल 1 साल की सजा दी गई यह सब बातें काफी स्पष्ट है और कई तरह के संकेतों को इशारों में व्यक्त कर रही है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version