Home Trending Now Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन...

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में चुनाव की तारीखों का ऐलान, इस दिन आएंगे नतीजे

0
उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश

भारत के चुनाव आयोग ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. कर्नाटक में आगामी 10 मई को मतदान कराया जायेगा और मतगणना 13 मई, 2023 को की जाएगी.

कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई, 2023 को समाप्त होने वाला है. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव मई 2018 में हुआ था. इस बार के चुनाव में 224 सीटों पर वोटिंग करायी जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कर्नाटक विधानसभा चुनावी कार्यक्रम की जानकारी दी है.

क्या है पूरा चुनावी कार्यक्रम?

अधिसूचना जारी करना 13 अप्रैल 2023
नामांकन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल
नामांकन पत्रों की जांच 21 अप्रैल
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल
मतदान की तारीख 10 मई
मतगणना की तारीख 13 मई

चुनाव आयोग की क्या है तैयारी?

आगामी कर्नाटक विधानसभा के लिए राज्य में 58,282 मतदान केंद्र बनायें गए है. साथ ही हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 883 है. साथ ही लगभग 50% मतदान केंद्र वेबकास्ट किए जाएंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने महिलाओं को भी अहम जिम्मेदारी दी है, 1320 मतदान केंद्रों का संचालन महिलाएं करेंगी.

कर्नाटक में इस बार कुल 5.21 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2.62 करोड़ पुरुष मतदाता और 2.59 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं.

इस बार के विधानसभा चुनाव में 41000 से अधिक ट्रांसजेंडरों को मतदाता सूची में स्थान दिया गया है जो इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

9 लाख से अधिक लोग पहली बार करेंगे वोट:

राज्य विधानसभा चुनाव में इस बार 9,17,241 युवा पहली बार मतदाता बने है. चुनाव आयोग के अनुसार 1 अप्रैल, 2023 को उनकी आयु 18 वर्ष है, इस हिसाब से इस श्रेणी के 41,432 मतदाता हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version