Trending Nowशहर एवं राज्य

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से कुमारी अर्चना सिंह देव ने जिला पंचायत सदस्य हेतु लिया फॉर्म

 

लखनपुर  | आज 1 जनवरी 2020 को लखनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 04 से जिला पंचायत सदस्य हेतु अभ्यार्थी के रूप में नामांकन फॉर्म कुमारी अर्चना सिंहदेव ने खरीदा। आपको बता दें कि कुमारी अर्चना सिंह देव कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लाल अजीत प्रताप सिंह देव की पुत्री एवं कांग्रेस जिला सचिव अमित सिंह देव की बहन है ।नामांकन फॉर्म लेने के बाद नए वर्ष के अवसर पर विशप स्वामी पतरस मिंज से उन्होंने मुलाकात कर नए वर्ष की बधाई दी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह देव, कांग्रेस जिला सचिव अमित सिंह देव, सुमित सिंह देव, शशि पांडे, अशफाक अली, सत्येंद्र राय, अशफाक खान, मकसूद हुसैन मौजूद रहे।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: