Trending Nowशहर एवं राज्य

कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

रायपुर। छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) पहले और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी( amit jogi) की पत्नी और कोटा विधायक रेणु जोगी की तबीयत बिगड़ गई है।रेणु जोगी को रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उच्च रक्तचाप के कारण अस्पताल (hospital) भर्ती है।इस बात की जानकारी खुद रेणु जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी ने दी है.।दरअसल, मंगलवार (tuesday) अमित जोगी ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि कोटा विधायक रेणु जोगी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमित जोगी ने लिखा- हाई ब्लड प्रेशर( high blood pressure) के चलते उनकी मां कोटा विधायक डॉ रेणु जोगी को आज शाम श्रीनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कृपया उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। इस ट्वीट के बाद जोगी कांग्रेस ( congress)कार्यकर्ता को लेकर अस्पताल पहुंचे हैं।

Share This: