Trending Nowदेश दुनिया

दुनियाभर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 40 लाख के पार, भारत में 45,892 नए केस

नई दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 40 लाख के पार जा पहुंचा है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या 18.5 करोड़ पहुंच गई है. वहीं पूरे विश्व में 332 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. इधर, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45,892 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके साथ ही कोविड-19 के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,09,557 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,05,028 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36,48,47,549 पहुंच गया.

देश में कोरोना के कुल मामलों में से 1.50 फीसदी मामले सक्रिय हैं. हालांकि रिकवरी रेट बढ़कर 97.18 फीसदी हो गया है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.37 फीसदी है जो कि लगातार 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. पिछले 17 दिनों से रोजाना संक्रमण दर भी 3 फीसदी से नीचे यानी 2.42 फीसदी पर है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी कोरोना के आंकड़े…
> नए कोरोना मामले- 45,892
> 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या- 44,291
> 24 घंटे में हुईं मौतें- 817
> कुल कोरोना मामले- 3,07,09,557
> कुल ठीक हो चुके लोग- 2,98,43,825
> सक्रिय मामले- 4,60,704
> कुल मौतें- 4,05,028
> कितने लोगों को लगा टीका- 36,48,47,549

174 जिलों में कोरोना के ‘चिंताजनक प्रकार’ मिले
महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में सीओवी के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. भारतीय सार्स-सीओवी2 जिनोमिकी संघ (आईएनएसएसीओजी) द्वारा अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सीओवी का पता लगाया गया है.

डेल्टा प्लस के नाम से जाना जाने वाला वायरस का प्रकार बी.1.617.2.1 (एवाई.1) अतिरिक्त उत्परिवर्तन वाला प्रकार है. यह पहली बार महाराष्ट्र में सामने आया था और राज्य के कई जिलों में इसके मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब यह भारत के कई राज्यों में पाया गया है.

केरल में नए मामले 15 हजार पार
केरल में बुधवार को कोविड-19 के 15,600 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,11,694 हो गई. वहीं, महामारी से 148 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,108 हो गई. राज्य में 11,629 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,89,186 हो गई है. वर्तमान में 1,07,925 मरीजों का इलाज जारी है.

दिल्ली में 100 से कम केस
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए और महामारी से 4 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया कि संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 23,005 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को दिल्ली में संक्रमण के 79 मामले सामने आए थे और चार मरीजों की मौत हो गई थी.

ओडिशा में एक दिन में सर्वाधिक 59 लोगों की मौत
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को सर्वाधिक 59 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4358 हो गई है. प्रदेश में 2,602 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 9,29,788 हो गई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 3,258 मरीज ठीक हुए हैं जिससे अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8,97,362 हो गई है. फिलहाल प्रदेश में 28,015 मरीज उपचाराधीन हैं.

महाराष्ट्र में 9,558 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,558 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 147 और मरीजों ने दम तोड़ दिया. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 61,22,893 हो गए तथा मृतकों की संख्या बढ़कर 1,23,857 हो गई. राज्य में अब तक 58,81,167 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,14,625 मरीज उपचाराधीन हैं.

कनार्टक में कोविड-19 के 2,743 नए मामले
कर्नाटक में कोविड-19 के 2,743 नए मामलों के आने के साथ राज्य में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 28,62,338 हो गई है. वहीं, 75 और मरीजों की मौत होने से यहां महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 35,601 तक पहुंच गई है. विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,081 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद छुट्टी दी गई है. राज्य में अबतक 27,87,111 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,603 है. कर्नाटक में संक्रमण दर (जांचे गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित)1.64 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 2.74 प्रतिशत है.

birthday
Share This: