chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : शिक्षक की लापरवाही से छात्र की आंख चली गई, महिला शिक्षक निलंबित

CG NEWS : Student loses eye due to teacher’s negligence, female teacher suspended

कोरबा, 28 सितंबर 2025। कोरबा के कुसमुंडा आदर्श प्राथमिक शाला में हुई गंभीर लापरवाही में एक छात्र अवल बंजारे की बांयी आंख की रोशनी चली गई। घटना तब हुई जब स्कूल में दो छात्रों के बीच विवाद के दौरान रेहान नामक छात्र ने अवल पर डंडे से हमला किया।

घटना का विवरण

उस दिन स्कूल में प्रधान पाठक आकस्मिक अवकाश पर थे, और स्कूल का प्रभार महिला शिक्षक इंद्राणी पांडेय को दिया गया था।

घायल छात्र की शिकायत मिलने के बावजूद महिला शिक्षक ने उपचार के लिए अस्पताल नहीं भेजा और छात्र को दो घंटे तक स्कूल में ही रोके रखा।

इस लापरवाही के कारण छात्र की आंख की रोशनी चली गई।

जांच और कार्रवाई

घटना की शिकायत के बाद जिला शिक्षाधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने बीईओं को जांच के लिए निर्देश दिया।

जांच में महिला शिक्षक की गंभीर लापरवाही सामने आई।

बिलासपुर संयुक्त संचालक आर.पी. आदित्य ने महिला शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इस घटना ने स्कूल प्रशासन और शिक्षक की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: