CG VIRAL VIDEO : SECL क्वार्टर से कपल पकड़े गए, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

CG VIRAL VIDEO : Couple caught from SECL quarters, video goes viral on social media
कोरबा। जिले के दीपका क्षेत्र में SECL के बंद क्वार्टर से दो कपल को पकड़े जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़के SECL के कर्मचारी हैं जिन्हें कंपनी की ओर से आवास नहीं मिला है। ऐसे में उन्होंने दूसरे का बंद क्वार्टर चुनकर ताला तोड़ा और अंदर घुस गए।
स्थानीय लोगों को संदेह होने पर पड़ोसियों ने सुरक्षा टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची SECL की सिक्योरिटी ने दोनों कपल को क्वार्टर से पकड़ा। पूछताछ के दौरान एक युवती ने खुद को गर्लफ्रेंड बताया जबकि दूसरी ने पहले खुद को बहन बताया, लेकिन जांच में सामने आया कि दोनों ही युवतियां बुलाए गए कर्मचारियों की गर्लफ्रेंड थीं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
सुरक्षा टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों कर्मचारियों से कड़ी पूछताछ की और युवतियों को समझाइश देकर छोड़ दिया।
इस मामले पर दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि अब तक SECL प्रबंधन की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत मिलती है तो पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।