KORBA ROAD ACCIDENT : कोरबा में सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, परिवार और पुलिस विभाग में शोक

KORBA ROAD ACCIDENT : Constable dies in road accident in Korba, mourning in family and police department
कोरबा। KORBA ROAD ACCIDENT कोरबा जिले में एक सड़क हादसे में दीपका थाना में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कंवर की दुखद मृत्यु हो गई। भूपेंद्र कंवर नाइट ड्यूटी के लिए अपने घर से बाइक पर निकले थे, लेकिन मोगरा थाना अंतर्गत जावली मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
KORBA ROAD ACCIDENT घायल आरक्षक की अस्पताल में मौत
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आरक्षक को राहगीरों ने तुरंत डायल 112 की मदद से कटघोरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
KORBA ROAD ACCIDENT परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर
मृतक आरक्षक भूपेंद्र कंवर कटघोरा के निवासी थे। उनके असमय निधन से उनके परिवार, मित्रों और पुलिस विभाग में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।