CG BREAKING : नगर सैनिक की आत्महत्या की कोशिश, प्रशासन में मची हलचल

Date:

CG BREAKING : Municipal soldier attempts suicide, creates stir in the administration

कोरबा, 26 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नगर सेना (होमगार्ड) के जवान संतोष पटेल ने कथित मानसिक प्रताड़ना और बर्खास्तगी के तनाव के चलते कलेक्टर परिसर में जहर का सेवन कर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद जवान को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार संतोष पटेल ने सुसाइड नोट में डिविजनल कमांडेंट और कोरबा कमांडेंट पर मानसिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया है। उसने लिखा कि लगातार दबाव और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई के कारण वह मानसिक रूप से टूट गया।

घटना की खबर फैलते ही नगर सेना के कई जवान अस्पताल पहुंचे और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर तैनात हैं। इस घटना ने नगर सेना और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

बताया जा रहा है कि इससे पहले राजनांदगांव जिले में भी नगर सैनिक द्वारा आत्महत्या की कोशिश की गई थी। लगातार ऐसी घटनाओं से जवानों की मानसिक स्थिति और विभागीय दबाव को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हुई है। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट और अन्य सबूतों के आधार पर जांच में जुटी हुई है, जबकि प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related