CG ACCIDENT BREAKING : शिक्षकों से भरी विंगर की माजदा ट्रक से टक्कर, दो महिला शिक्षकों की मौत, कई घायल

Date:

CG ACCIDENT BREAKING : Winger full of teachers collides with Mazda truck, two female teachers killed, many injured

कोरबा, 24 जुलाई 2025. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एकलव्य विद्यालय की दो महिला शिक्षकों की मौत हो गई और 5 अन्य शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कटघोरा से पोड़ी-उपरोड़ा स्थित विद्यालय जा रही विंगर वेन की टक्कर एक तेज़ रफ्तार माजदा ट्रक से हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार मुख्य मार्ग पर सुबह घटित हुई। एकलव्य विद्यालय के 10 शिक्षक-शिक्षिकाएं और 2 छात्र विंगर वाहन से विद्यालय के लिए रवाना हुए थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज़ रफ्तार माजदा ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विंगर के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तत्काल डायल 112 की मदद से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 7 शिक्षकों को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान दो महिला शिक्षिकाएं – अंजना शर्मा और मंजू शर्मा – की मौत हो गई। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस ने माजदा वाहन को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related