CG ACB ACTION : Bribe in the name of transformer, AE caught red handed!
कोरबा, 28 जनवरी 2026। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने बिजली वितरण विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता (AE) को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी पर किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला दीपका थाना क्षेत्र का है। बिजली वितरण विभाग में पदस्थ सहायक अभियंता सत्येंद्र दिवाकर ने ग्राम रलिया निवासी किसान श्यामता टंडन से खेत में ट्रांसफार्मर लगाने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की थी। रिश्वत से परेशान किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।
शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने आरोप सही पाए जाने पर जाल बिछाया। तय योजना के तहत जैसे ही आरोपी सहायक अभियंता ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ली, एसीबी की टीम ने मौके पर ही उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
एसीबी ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद बिजली वितरण विभाग में हड़कंप मच गया है।

