KONDAGAON ENCOUNTER : कोंडागांव मुठभेड़ में ग्रामीण घायल, कांग्रेस बोली फर्जी

KONDAGAON ENCOUNTER : Villager injured in Kondagaon encounter, Congress says it is fake
फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शनिवार को नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक ग्रामीण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर पूर्व पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे फर्जी मुठभेड़ करार दिया और गृह मंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस टीम ने घायल युवक अभय नेताम से मिलने जिला अस्पताल का दौरा किया और सरकार एवं एसपी से घायल को 1 करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। श्री मरकाम ने कहा कि भाजपा नक्सलियों से नहीं बल्कि मासूम आदिवासियों से लड़ रही है और अगर असली मुठभेड़ है तो वीडियो फुटेज जारी किया जाए।
घायल युवक के पिता, विश्वनाथ नेताम ने बताया कि उनके बेटे और अन्य युवक शाम को मोटर साइकिल और जंगल में गुलेल लेकर जा रहे थे। इसी दौरान मोटर साइकिल का तार कट गया और जब वह मोटर साइकिल स्टार्ट कर रहे थे, तो अचानक फायरिंग हुई। उन्होंने कहा कि बेटे ने हाथ उठाकर कहा कि वह नक्सली नहीं है, लेकिन उसके बावजूद फायरिंग की गई।
डीएसपी ने बताया कि 14 अगस्त की रात सूचना मिलने पर टीम घटनास्थल पर पहुंची। जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें नक्सली तीतर-बीतर हो गए। सर्चिंग के दौरान टीम को दो भरमार बंदूकें और घायल ग्रामीण मिला। उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।