देश दुनियाTrending Now

Kolkata Doctor Murder Case: बंगाल CM ममता बनर्जी की अगुआई में आज TMC निकालेगी रैली

Kolkata Doctor Murder Case: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुआई में आज शाम कोलकाता में एक रैली निकाली जाएगी। RG KAR मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई अत्याचार के खिलाफ टीएमसी यह रैली निकाली जाएगी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा दोनों शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करेगी।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग पर भाजपा कोलकाता सहित राज्य के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन करेगी। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री के कालीघाट आवास तक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। दूसरी तरफ, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी दोषियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर कोलकाता में रैली का नेतृत्व करेंगी।

इस रैली के जरिए ममता सरकार दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करेगी। बता दें कि फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों को अगले रविवार तक फांसी दे दी जानी चाहिए। इसको लेकर उन्होंने CBI को अल्टीमेटम दिया है।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

बता दें कि RG KAR मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। डॉक्टरों का आरोप है कि बंगाल पुलिस ने मामले को ठीक से नहीं संभाला। वही, इस घटना में सबूत नष्ट किए गए हैं।

 

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: