गौ मूत्र आधारित प्राकृतिक खेती में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए किशोर राजपूत को नेपाल में मिला अंतराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान

Date:

  • 6 वर्ष से कर रहे गौ मूत्र का जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग

संजय महिलांग/नवागढ़ : नगर पंचायत नवागढ़ के युवा किसान एवम सुरुभि सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष किशोर राजपूत को विश्व के प्रतिष्ठित पर्यावरण योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 2021 लुंबिनी नेपाल के संस्कृति नगर पालिका सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया किशोर राजपूत को यह विशिष्ट सम्मान मुख्य अतिथि सुषमा यादव मंत्री आर्थिक मामले एवं सहकारिता विभाग लुंबिनी राज्य नेपाल एवं मनमोहन चौधरी मेयर लुंबनी सांस्कृतिक नगर पालिका, अवधेश कुमार त्रिपाठी उपाध्यक्ष लुंबनी विकास कोष द्वारा पशुपतिनाथ कोईराला सचिव पर्यावरण संरक्षण मंत्रालय लुंबनी प्रदेश नेपाल,दान बहादुर चौधरी पूर्व मंत्री लुंबनी प्रदेश नेपाल
तथा डॉक्टर धर्मेंद्र पटेल ,अर्जुन कुर्मी अध्यक्ष ग्रीन यूथ आफ लुंबनी नेपाल,अकरमूल हाफिस चौधरी निर्देशक हिस्ट्री एंड हैरिटेज ट्रायूरिज रायसाही बंगलादेश, राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटूकुमार,उमेश यादव,जेपी वर्मा निदेशक हर्बल एपीएस बिहार पटना और भूटान के गणमान्य विभूति की उपस्थिति में प्रदान किया गया इस अवसर पर मंत्री सुषमा यादव ने पर्यावरण संरक्षण के संवर्धन के लिए कहा कि हमे जहा पर खाली जमीन मिले वहा वृक्षा रोपण कर उनकी देख भाल कर बचाना चाहिए इसके लिए देश की सीमा की आवश्यकता नहीं होती। यह सम्मान विश्व के पर्यावरण संरक्षण संवर्धन कृषि शिक्षा स्वास्थ्य आदि उत्थान कार्यों में निस्वार्थ भाव से लंबे समय तक कार्य करने वाले समग्र संस्था अथवा व्यक्ति को प्रदान किया जाता है किशोर राजपूत पिछले एक दशक से बेमेतरा जिले के वन विहीन क्षेत्र नवागढ़ में गौ वंश आधारित प्राकृतिक खेती कार्य कर रहे हैं नवागढ़ के अपने खेतों में उन्होंने प्रयोगशाला बना दिया है यहां पर नई नई फसलों पर शोध कार्य करते हैं उनके द्वारा विकसित की गई धान की उन्नत किस्मों से कम पानी में भी ज्यादा उत्पादन देती हैं कम पानी में भी इसकी भली-भांति खेती की जा सकती है ।

देश के 12से अधिक राज्यों के किसानों के बीच ब्लैक राइस बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। गौ वंश आधारित प्राकृतिक खेती और औषधीय पौधों की खेती करके जैव विविधता संरक्षण संवर्धन कर किसानों को प्रेरित कर रहे हैं।

किशोर राजपूत ने अपना यह सम्मान नवागढ़ की माटी तथा अपने किसान साथियों सुरभि सेवा संस्थान, समृद्धि नेचुरल के साथ में वह परिजनों को समर्पित करते हुए कहा कि इस अवॉर्ड से निश्चित रूप से बेमेतरा जिले तथा छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...