KISAN AANDOLN : WTO छोड़ो दिवस मना रहे किसान, अलर्ट मोड पर पुलिस ..

Date:

KISAN AANDOLN: Farmers celebrating Quit WTO Day, Police on alert mode..

नई दिल्ली। MSP समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसान 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज ‘WTO क्विट डे’ मना रहा है. इसके तहत किसान शाम 4 बजे तक नेशनल और स्टेट हाईवे पर अपने ट्रैक्टर खड़े कर रहे हैं. हालांकि, किसानों का दावा है कि इस दौरान ट्रैफिक जाम नहीं होने दिया जाएगा, लेकिन फिर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है.

आज किसानों के दो समूह भारतीय किसान परिषद और ऑल इंडिया किसान सभा NTPC नोएडा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. BKU (टिकैत गुट) ट्रैक्टरों के साथ नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन की अगुवाई कर रहा है.

बनाई गई 6 सदस्यीय कमेटी –

किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि वह संयुक्त मोर्चा की बैठक के लिए चंडीगढ़ गये थे. उन्होंने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसका गठन संयुक्त मोर्चा से अलग सभी किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए किया गया है. अगर कोई संगठन संयुक्त मोर्चा में शामिल होना चाहता है तो वह समिति से बातचीत कर सकता है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related