KHAIRAGARH MUSIC UNIVERSITY : नए कुलपति के चयन के लिए समिति की बैठक, तीन नामों का पैनल कुलाधिपति को सौंपा
KHAIRAGARH MUSIC UNIVERSITY: Committee meeting to select the new Vice Chancellor, panel of three names submitted to the Chancellor
रायपुर। खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के नए कुलपति के चयन के लिए गठित समिति की बैठक आज राजभवन में हुई। बैठक में समिति अध्यक्ष रविंद्र नाथ कलिता, प्रो सतप्रकाश बंसल और कमिश्नर महादेव कावरे उपस्थित रहे। कावरे इस समय विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति हैं।
बैठक में समिति ने कुलपति के पद के लिए प्राप्त सभी आवेदनों का गहन परीक्षण किया, जिनमें कुछ पूर्व कुलपति भी शामिल हैं। तीन संभावित नामों का पैनल बंद लिफाफे में कुलाधिपति को सौंप दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, इस सप्ताह नए कुलपति की नियुक्ति की उम्मीद है। बता दें कि पद्मश्री ममता चंद्राकर को हटाए जाने के बाद जून से यह पद रिक्त था।