Home Trending Now TENDU PATTA BONUS SCAM : IFS अधिकारी गिरफ्तार, तेंदूपत्ता घोटाले में सरकारी...

TENDU PATTA BONUS SCAM : IFS अधिकारी गिरफ्तार, तेंदूपत्ता घोटाले में सरकारी सिस्टम की खुली पोल !

0

TENDU PATTA BONUS SCAM : IFS officer arrested, tendu leaf scam exposes government system!

रायपुर, 17 अप्रैल 2025। TENDU PATTA BONUS SCAM तेंदूपत्ता बोनस घोटाले की जांच में तेजी लाते हुए छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी अशोक पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। अशोक पटेल बस्तर संभाग के सुकमा जिले में डीएफओ के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। राज्य सरकार ने पिछले महीने ही उन्हें सस्पेंड किया था।

फर्जी संग्राहकों के नाम पर हुआ घोटाला –

EOW की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुकमा जिले में तेंदूपत्ता संग्राहकों के नाम पर फर्जी लोगों को बोनस राशि बांट दी गई। इस धोखाधड़ी के चलते सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।

TENDU PATTA BONUS SCAM गौरतलब है कि सस्पेंशन के बाद ईओडब्ल्यू ने अशोक पटेल के ठिकानों पर छापे मारे थे, जहां से घोटाले से जुड़े कई अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले थे।

सीपीआई नेता के घर भी हुई थी छापेमारी –

TENDU PATTA BONUS SCAM इससे पहले भी ईओडब्ल्यू की टीम ने सुकमा जिले के जगरगुंडा, पालाचलमा, कोंटा और एर्राबोर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तेंदूपत्ता प्रबंधकों और अन्य संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे।

टीम ने सीपीआई के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के निवास स्थान पर भी जांच की थी।

इस दौरान टीम को नगदी, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले थे।

आरोप गंभीर, जांच होगी गहन –

EOW अधिकारियों के अनुसार, तेंदूपत्ता बोनस वितरण प्रणाली में बड़े स्तर पर अनियमितताएं पाई गई हैं।

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी बोनस निकाला गया

वास्तविक संग्राहकों को उनका हक नहीं मिला

लाभ उठाने वाले कई नाम और खाते जांच के दायरे में हैं

TENDU PATTA BONUS SCAM इस केस में अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version