Home Trending Now LOVER SNAKE MURDER : मेरठ में ‘मुस्कान कांड’ की तरह एक और...

LOVER SNAKE MURDER : मेरठ में ‘मुस्कान कांड’ की तरह एक और सनसनी

0

LOVER SNAKE MURDER : Another sensation like ‘Muskaan scandal’ in Meerut

मेरठ, 17 अप्रैल 2025। LOVER SNAKE MURDER उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र में अकबरपुर सादात गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरजीत के साथ मिलकर पति अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को सांप के काटने से हुई मौत दिखाने के लिए शव के नीचे सांप को दबा दिया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।

एक हजार में खरीदा सांप, फिर रची हत्या की साजिश

LOVER SNAKE MURDER तीन दिन पहले अमित की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। लाश के नीचे एक सांप दबा हुआ मिला, जिससे लोगों को शक हुआ कि उसकी मौत सर्पदंश से हुई है। ग्रामीणों ने सपेरा बुलाकर सांप को पकड़वाया, और वीडियो भी बनाई गई। लेकिन बुधवार रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत दम घुटने और गला दबाने से हुई थी, न कि सर्पदंश से।

LOVER SNAKE MURDER जांच में पता चला कि रविता का अमरजीत से पिछले एक साल से प्रेम संबंध था। जब पति अमित को इसकी जानकारी मिली तो दंपति में लगातार विवाद होने लगा। रविता ने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और एक हजार रुपये में सांप खरीदा। फिर रात में अमरजीत के साथ मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या कर दी, और सांप को लाश के नीचे रखकर सर्पदंश का रूप देने की साजिश रची।

हत्या के आरोप में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार

LOVER SNAKE MURDER मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पोस्टमार्टम में दम घुटने से मौत की पुष्टि हुई है, और सांप के काटने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने रविता और अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या की पूरी साजिश कबूल कर ली है।

फिलहाल पुलिस सांप बेचने वाले की तलाश में जुटी है, जिससे हत्या के इस मामले की कड़ी और मजबूत हो सके।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version