STOCK MARKET UPDATE : भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, सेंसेक्स 1588 और निफ्टी 471 अंक उछला

STOCK MARKET UPDATE : Tremendous rise in Indian stock market, Sensex jumped 1588 and Nifty 471 points
नई दिल्ली। STOCK MARKET UPDATE शुक्रवार के बाद आज यानी मंगलवार को खुलते ही भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1588 अंक उछलकर 76,745.51 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी 471 अंक चढ़कर 23,300.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
STOCK MARKET UPDATE निफ्टी बैंक में भी बड़ी उछाल आई, जो 1127 अंक की तेजी के साथ 52,130 पर कारोबार कर रहा है। इस उछाल की सबसे बड़ी वजह दिग्गज हैवीवेट शेयरों में जबरदस्त खरीदारी है। HDFC Bank और ICICI Bank के शेयरों में 2.5% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।
BSE के टॉप 30 में से 28 शेयर तेजी में हैं। सबसे ज्यादा Tata Motors के शेयर में 5% से ज्यादा की तेजी आई है, वहीं L&T और M&M के शेयरों में भी मजबूत बढ़त देखी गई है। केवल ITC और नेस्ले के शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
NSE पर 85 शेयरों में अपर सर्किट
NSE के कुल 2,552 शेयरों में से 2,303 शेयर बढ़त पर, जबकि केवल 188 में गिरावट दर्ज की गई है। 85 शेयर अपर सर्किट और 17 लोअर सर्किट में हैं। वहीं 27 शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर हैं, और 9 शेयर 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।