CONVERSION CASE BILASPUR : धर्मांतरण का मुद्दा फिर गरमाया, बिलासपुर के अटल आवास में दो पास्टर समेत छह हिरासत में

CONVERSION CASE BILASPUR : The issue of conversion heated up again, six including two pastors detained in Atal Awas of Bilaspur
बिलासपुर। CONVERSION CASE BILASPUR छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के अटल आवास में कथित धर्मांतरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो पास्टर समेत करीब छह लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।
CONVERSION CASE BILASPUR मिली जानकारी के अनुसार, अटल आवास में दो अलग-अलग स्थानों पर प्रार्थना सभाओं के माध्यम से धर्मांतरण की गतिविधियों की शिकायतें मिली थीं। हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि इन सभाओं में भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
CONVERSION CASE BILASPUR सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने बताया कि हिंदू संगठन की ओर से एक टेलीफोनिक सूचना मिली थी कि अटल आवास के एक ऊपरी माले में ईसाई प्रार्थना सभा चल रही है, जिसमें हिंदू धर्म के लोगों को शामिल किया गया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की, जिसमें पास्टरों ने प्रार्थना कराए जाने की बात कबूल की है। उन्होंने बताया कि अभी मामले की तस्दीक की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
CONVERSION CASE BILASPUR उल्लेखनीय है कि हाल ही में मोपका क्षेत्र में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां पुलिस ने दो घरों में दबिश देकर धर्मांतरण के प्रयास को रोका था। उस दौरान भी चार लोगों को हिरासत में लिया गया था और धार्मिक साहित्य जब्त किया गया था।
CONVERSION CASE BILASPUR फिलहाल सरकंडा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।