CHHATTISGARH : छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय आयोग को मिला नया अध्यक्ष और सदस्य, राज्यपाल रमेन डेका ने की नियुक्ति

CHHATTISGARH : Chhattisgarh Private University Commission gets new chairman and member, appointed by Governor Ramen Deka
रायपुर। CHHATTISGARH छत्तीसगढ़ में निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग को नया नेतृत्व मिला है। राज्यपाल एवं कुलाध्यक्ष रमेन डेका ने प्रोफेसर विजय कुमार गोयल को आयोग का अध्यक्ष और डॉ. व्यास दुबे को पूर्णकालिक सदस्य (अकादमिक) नियुक्त किया है।
प्रो. गोयल पूर्व में संत गोविंदराम शदाणी शासकीय कला एवं वाणिज्य महिला महाविद्यालय, देवेन्द्र नगर रायपुर में प्राचार्य रह चुके हैं, जबकि डॉ. दुबे ने सांख्यिकी अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी हैं। दोनों ही शिक्षा जगत में लंबे अनुभव और प्रतिष्ठा रखने वाले नाम हैं।
CHHATTISGARH यह नियुक्ति छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अधिनियम 2005 की धारा 36 की उपधारा (4) एवं (5) के तहत की गई है। राजभवन सचिवालय द्वारा इस संबंध में आदेश 15 अप्रैल 2025 को जारी किया गया।
CHHATTISGARH नए अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति से राज्य के निजी विश्वविद्यालयों की निगरानी एवं अकादमिक गुणवत्ता पर नियंत्रण की प्रक्रिया को नया संबल मिलने की उम्मीद की जा रही है।