BL VERMA WAQF AMENDMENT STATEMENT : वक्फ संशोधन विधेयक को चुनौती से नहीं पड़ेगा कोई असर – केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

BL VERMA WAQF AMENDMENT STATEMENT : Challenge to Waqf Amendment Bill will not have any effect – Union Minister BL Verma
बदायूं, 6 अप्रैल। BL VERMA WAQF AMENDMENT STATEMENT केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विपक्ष और कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा उच्चतम न्यायालय में चुनौती देने की तैयारी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस विधेयक को संसद में भारी समर्थन मिला है और इसे अदालत में चुनौती देने से कोई परिणाम नहीं निकलेगा।
BL VERMA WAQF AMENDMENT STATEMENT भाजपा के 45वें स्थापना दिवस के मौके पर बदायूं स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बीएल वर्मा ने कहा कि यह विधेयक गरीब और हाशिए पर खड़े मुस्लिम समाज के हित में लाया गया है। इसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।
“प्रधानमंत्री मोदी सरकार की ताकत का प्रतीक”
BL VERMA WAQF AMENDMENT STATEMENT बीएल वर्मा ने कहा, “वक्फ संशोधन विधेयक को संसद में भारी बहुमत से पारित किया गया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और सरकार की मजबूती को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि जो लोग इस विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कर रहे हैं, वे राजनीतिक भ्रम फैलाना चाहते हैं।
पसमांदा मुसलमानों को होगा लाभ
वर्मा ने जोर देकर कहा कि यह कानून विशेष रूप से पसमांदा, वंचित और गरीब मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए लाया गया है। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों का बेहतर और पारदर्शी इस्तेमाल होगा, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में सुधार आएगा।
क्या है मामला?
BL VERMA WAQF AMENDMENT STATEMENT वक्फ (संशोधन) विधेयक हाल ही में संसद के दोनों सदनों में पारित किया गया है। इसके कुछ प्रावधानों पर कुछ मुस्लिम संगठन और विपक्षी नेता सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की योजना बना रहे हैं, जिनका आरोप है कि यह कानून समुदाय की संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण का प्रयास है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वर्मा ने कहा कि ऐसे कदमों से विकास की प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता।