KHABAR CHALISA EXCLUSIVE : 15 फरवरी 2023 छत्तीसगढ़ में सक्रिय रही केंद्र की 3 एजेंसी…? कांग्रेस महाअधिवेशन से पहले बड़े धमाके की तैयारी

KHABAR CHALISA EXCLUSIVE: 15 February 2023 3 agencies of the Center remained active in Chhattisgarh…? Preparation for a big bang before the Congress General Conference
रायपुर। 15 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ में केंद्र की 3 एजेंसियां सक्रिय रही और ताबड़तोड़ कारवाई भी की। इस रेड को कई मामलों से जोड़कर देखा जा रहा हैं। वही कई एंगल से जोड़ा भी जा रहा हैं।
1.. कोरबा जिला मुख्यालय में ईडी
2… रायगढ़ में सक्रिय रही आयकर विभाग
3… रायपुर एवं बिलासपुर में सक्रिय रहे जीएसटी इंटेलिजेंस….
सूत्र यह बता रहे हैं सीबीआई छत्तीसगढ़ में प्रवेश नहीं कर सकती क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर प्रतिबंध लगा कर रखा है अब कोई ऐसा मामला ना आ जाए कि न्यायालय के माध्यम से सीबीआई का प्रवेश हो। सूत्र यह बता रहे हैं छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ में सरकार चलाने वाली पार्टी का राजीव भवन का सभी पाइपलाइन जो आय का स्रोत है उसे बंद करने के लिए केंद्रीय एजेंसियां ने कमर कस ली है।
सूत्र यह बता रहे हैं अक्टूबर 2023 तक तूफानी और धुआंधार सक्रिय रहेंगे चर्चा तो यह भी है कि 24 फरवरी से 26 फरवरी के बीच कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन जो हो रहा है। उसमें ईडी कोई बड़ा धमाका कर सकती है…?