Trending Nowशहर एवं राज्य

दिनभर की बारिश से केलो नदी उफान पर, बारिश की वजह से हर साल की तरह चक्रपथ डूबा,आवागमन बाधित

रायगढ़. जिले में बीते दो दिनों से रुक_रुक कर हो रही बारिश की वजह से शहर की जीवन दायनी केलो नदी पूरी तरह से उफान पर है।

जिसकी वजह से बारिश के मौसम में हर साल की तरह इस बार भी चक्रपथ मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है। चक्रपथ डूबने के कारण इस मार्ग पर याता यात बाधित हो चुका है।

यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि चक्र पथ के निर्माण के समय से ही की गई तकनीकी गलतियों के कारण बारिश के मौसम में हर साल बाधित होता रहा हैं।

तब से ही इसके सुधार की मांग भी शहर वासियों द्वारा की जाती रही है। परंतु निगम प्रशासन से आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं किया गया। इस क्रम में दो दिन से जारी बारिश में फिर एक बार चक्र पथ डूब गया है। अमूमन बारिश के आधे मौसम में चक्रपथ केलो नदी के पानी में डूबा रहता है। इस दौरान शहर की ट्रेफिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित रहती है।

इस बार चक्रपथ के डूबने के बाद पुनः निगम प्रशासन से चक्रपथ के पुनर्निर्माण की मांग तेज हो गई है। इस विषय में महापौर श्रीमती जानकी काटजू का कहना है कि प्रस्ताव बना कर शासन के पास भेजा गया हैं। निर्माण शुरू होने के पूर्व रेल्वे से अनुमति ली जाने की प्रक्रिया बाकी है।

जैसे से रेल विभाग से एनओसी मिलती है, वैसे ही चक्र पथ का पुनर्निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: