Trending Nowशहर एवं राज्य

बारिश में होने वाली महामारी की रोकथाम के लिए निगम-बीएसपी चालाएगा अभियान

खुले में मांस-मटन का अवशिष्ट फेकने पर दुकानें होगी सील

भिलाई । बरसात के इस मौसम में होने वाले उल्टी दस्त और मच्छर जनित जान लेवा बीमारी को लेकर रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त आशीष देवांगन ने मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। उन्होंने निगम क्षेत्र में शामिल टाऊनशिप और अन्य क्षेत्रों में रोकथाम और एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है। इसी विषय को लेकर संयुक्त रूप से अभियान चलाने भिलाई इस्पात संयंत्र व निगम के अधिकारियों की बैठक ली।

संयुक्त बैठक में न केवल कार्य येजना पर विस्तार से चर्चा की गई, बल्कि धरातल पर कार्य शुरू करने कहा गया। आयुक्त की पहल पर भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग ने कहा कि टाऊनशिप में महामारी नियंत्रण के तहत रोकथाम करना शुरू कर दिया है। वहीं शनिवार से रिसाली निगम क्षेत्र में शामिल मरोदा सेक्टर, रूआबांधा सेक्टर और रिसाली सेक्टर में भी एन्टी लार्वा अभियान के तहत कूलरों की जांच के साथ ही मच्छर मार दवा का छिड़काव शुरू कर दिया जाएगा। बैठक में महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर व स्वास्थ्य प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी, जनस्वास्थ्य विभाग बीएसपी के सहायक महाप्रबंधक सुनील चैरसिया, वरिष्ठ महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता, तोडफ़ोड़ विभाग के उपमहाप्रबंधक के के यादव, विश्वनाथ देवागंन, निगम के संजय वर्मा, बृजेन्द्र परिहार व गोपाल सिन्हा आदि उपस्थित थे।

22 हजार घरों में दस्तक
आयुक्त आशीष देवांगन ने कहा कि निगम के अधिकारी कर्मचारी अंतिम छोर तक दबिश दे। घरों में लार्वा तो नहीं इसकी जांच करे। साथ ही छोटे-छोटे बॉटल में टेमीफॅास का वितरण करे। आयुक्त ने कहा कि जहां पानी जमा है वहां पर जला ऑइल छिड़कर पूरे क्षेत्र का ट्रीटमेंट करे।

294 लोगों को नोटिस
बैठक के दौरान रिसाली निगम के जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी अधिकारी बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि क्षेत्र में 294 डेयरी है। डेयरी संचालकों को नोटिस दिया गया है कि वे गोबर व डेयरी से निकलने वाली गंदगी का निष्पादन करने उचित व्यवस्था करे। अन्यथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

यहां पहुंचेगी संयुक्त टीम
बारिश को लेकर आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए है। उन्होंने बीएसपी और निगम के संयुक्त टीम को बीएसपी रिसाली मार्केट और छत्तीसगढ़ सब्जी मंडी के अलावा रूआबांधा मार्केट में नियमित दबिश देने कहो। दबिश के दौरान अगर कोई मांसमटन दुकान संचालक खुले में अवशिष्ट फेकते पाए जाने पर बिना मौका दिए दुकान को सील बंद कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए है।

टाऊनशिप में फोकस
चर्चा के दौरान खुलासा हुआ कि निगम क्षेत्र के रिहायशी क्षेत्रों में नालियों की सफाई तो की जा रही है लेकिन टाऊनशिप के बैक लाइन में पानी निकासी का साधन नहीं है। आयुक्त ने बैक लाइन सफाई कार्य अविलम्ब शुरू करने निर्देश दिए।

मवेशियों के कान में लगेगा टैग
आयुक्त ने कहा कि सड़कों पर आवारा मवेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कार्यवाही पर पशुधन स्वामी सामने नहीं आते। आयुक्त ने कहा कि निगम स्थाई निराकरण करने कार्य योजना बनाए। जिसमें कर्मचारी डेयरी तक पहुंचे और मवेशियों के कानों में टैग लगाए। टैग में डेयरी संचालक का नाम व वार्ड नं. दर्ज हो। टैग वाले मवेशी सड़कों पर मिले तो टैग के आधार पर डेयरी संचालक के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके।

बारिश के बाद हो फॉगिंग
निगम क्षेत्र में बारिश के समय मच्छर का लार्वा नष्ट करने का कार्य किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि बारिश के थमने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग अपने-अपने सीमा क्षेत्र में अनिवार्य रूप से फॉगिंग कराए ताकि मच्छरों को नियंत्रण किया जा सके।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: