छत्तीसगढ़ को केजरीवाल ने दी 10 गारंटी, मुफ्त बिजली-पानी के साथ और भी बहुत कुछ…

रायपुर. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 10 गारंटी के साथ आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगूल फूंक दिया है। टाउनहॉल सम्मेलन को संबोधित करने आए सीएम केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटी दी है। इसमें मुफ्त बिजली-पानी से लेकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं।
केजरीवाल ने सभा में कहा कि छत्तीसगढ़ में ‘आप’ की सरकार बनती है तो हमने जो 10 गारंटी दी है, उसे हर हाल में पूरा करेंगे। उसी तरह जैसे दिल्ली और पंजाब की जनता से किए गए वादों को पूरा किया। केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम वादा नहीं करते। काम की गारंटी देते हैं। हम जो कहते हैं, वो करते हैं। हम जुमले नहीं बनाते। ये हमारा काम नहीं है। हमने पंजाब में जो गारंटी नहीं दी, उसे भी पूरा किया। विधायकों की पेंशन बंद की। उन्होंने कहा, हमने फ्री बिजली दी तो फ्री की रेवड़ी हो गई। मोदी जी बताएं 15 लाख वाला पापड़ कहां है। कालेधन की बात पर कलम रुक गई है। अब तो सवाल उठने लगे हैं कि चाय बनाने आती है या नहीं। सारा देश बेच दिया। तेल बेच दी। रेल बेच दी। भेल बेच दिया। हमने शिक्षा की गारंटी दी। पंजाब में 660 मोहल्ला क्लिनिक खोले। यहां 40 किस्म की दवाई फ्री में मिल रहीं हैं। तीर्थ यात्रा की गारंटी दी।बुजुर्गों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। हमने घूसखोरी बंद कर दी। हम भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी देते हैं। शहीद होने पर परिजनों को 1 करोड़ की गारंटी दी।
केजरीवाल की 10 गारंटी, आप भी जानिए…
1. बिजली की गारंटी: दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त। पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली। नो पावर कट। पुराने बकाया बिजली बिल माफ करेंगे।
2. रोजगार गारंटी: हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया कराएंगे। जब तक नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक हर बेरोजगार को 3000 रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता। लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी। भर्ती में भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी।
3. स्वास्थ्य गारंटी: दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक। छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को हाईटेक बनाएंगे। नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त। जांच और ऑपरेशन भी फ्री। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का मुफ्त इलाज।
4. शिक्षा गारंटी: छत्तीसगढ़ के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाएंगे। शिक्षकों को शिक्षण के अलावा कोई भी दूसरा काम नहीं देंगे।
5. महिलाओं को गारंटी: 18 साल से अधिक उम्र की सभी युवती-महिलाओं को हर माह 1000 रुपये स्त्री सम्मान राशि ।
6. भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा। किसी भी सरकारी काम के लिए दफ्तर नहीं जाना होगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर पर कॉल कर अपना काम बता सकेंगे।
7. शहीद सम्मान राशि: भारतीय तीरागढ़ पुलिस के जवान अगर सेवा के दौरान शहीद होते हैं तो उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।
8. कर्मचारी वर्ग के लिए: सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट, ठेका व अनियमित कर्मचारियों को नियमित करेंगे। संविदा और ठेका प्रथा बंद करेंगे।
9. तीर्थ यात्रा गारंटी: दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी। वहां आना-जाना, रहना, खाना सब मुफ्त होगा।
10. मुफ्त पानी: प्रदेशवासियों को पानी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। जिन इलाकों में 24 घंटे वाटर सप्लाई संभव है वहां इसे लागू किया जाएगा।