Home Trending Now KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING : मरीज को लाने आया था एम्स ऋषिकेश...

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING : मरीज को लाने आया था एम्स ऋषिकेश का हेलीकॉप्टर, केदारनाथ में हादसे का शिकार

0

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING : AIIMS Rishikesh’s helicopter came to bring a patient, met with an accident in Kedarnath

केदारनाथ, 17 मई 2025। KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING  बाबा केदार की पावन नगरी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब ऋषिकेश एम्स से मरीज को लेने आया हेलीकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूट गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि उसमें सवार सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

20 किलोमीटर पहले कराई गई आपात लैंडिंग

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING  प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर केदारनाथ में एक मरीज को एयरलिफ्ट करने के लिए रवाना हुआ था। लेकिन हेलीपैड से करीब 20 किलोमीटर पहले तकनीकी खराबी के चलते इसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इसी दौरान हेलीकॉप्टर असंतुलित होकर ज़मीन पर गिर पड़ा, जिससे उसका पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

हेलीकॉप्टर में मौजूद थे दो डॉक्टर और एक पायलट

हेलीकॉप्टर में दो डॉक्टर और एक पायलट मौजूद थे। सौभाग्यवश, तीनों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई और वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

KEDARNATH HELICOPTER EMERGENCY LANDING  गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी केदारनाथ क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने प्रशासन और हेली सेवा प्रदाताओं की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और घटना के पीछे के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version